how to use would in hindi : जब कोई बात पास्ट में भविष्य के लिये कही गई हो तो वहा would का प्रयोग होगा। इस तरह की बात कही तो अतीत में जाती है पर उसका प्रभाव भविष्य में होता है। जैसे- राम ने कहा की वह कल फिल्म देखने जायेगा। राम ने पहले ही तय कर लिया था की वह फिल्म देखने जायेगा। राम ने जो बात कहि वह भविष्य को देखकर कहि, और वह निश्चित है की वह फिल्म देखेगा।
पहचान :- जब हिंदी वाक्यों के अंत में गा, गी, गे इत्यादि शब्द आये तो वहा would का प्रयोग सहायक क्रिया के रूप में किया जायेगा।
Note :- सभी प्रकार के कर्ताओ में चाहे एकवचन हो या बहुवचन वहा would का प्रयोग किया जायेगा।
Affirmative sentence :- ये वे वाक्य होते है जिनमे किसी भी प्रकार के नकारात्मक शब्द और प्रश्न-वाचक शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाता है।
(sub + would , सभी subject के साथ + m.v 1st form + ob)
1- राम ने कहा की वह दिल्ली जायेगा।
Ram said that he would go delhi.
2- वे कल मैच खेलेंगे।
They would play match tomorrow.
3- मैने सोचा की मै कार खरीदूंगा।
I thought that i would buy a car.
4- प्रिया ने कहा की हम शादी करेंगे।
Priya said that we would get merry.
5- वह शाम को घर आ जायेगा।
He would come at home in evening.
6- हमने तय किया की हम मूवी देखने जायेंगे।
We decided we would watch the movie.
7- कल तुम शादी में जाओगे।
You would go in wedding.
8- पापा ने कहा की कल तुम स्कूल जाओगे।
Father said that you would go to school.
9- रमेश कल व्रत रखेगा।
Ramesh would keep fast yesterday.
10- कल वह मंच पर प्रदर्शन करेगा।
He would performance tomorrow.
Negative sentence :- ये वे वाक्य होते है जिनमे नकारात्मक शब्द नहीं का प्रयोग किया जाता है।
(sub + would , सभी subject के साथ + not + m.v 1st form + ob)
1- राम ने कहा की वह दिल्ली नहीं जायेगा।
Ram said that he would not go delhi.
2- वे कल मैच नहीं खेलेंगे।
They would not play match tomorrow.
3- मैने सोचा की मै कार नहीं खरीदूंगा।
I thought that i would not buy a car.
4- प्रिया ने कहा की हम शादी नहीं करेंगे।
Priya said that we would not get merry.
5- वह शाम को घर नहीं आएगा।
He would not come at home in evening.
6- हमने तय किया की हम मूवी देखने नहीं जायेंगे।
We decided we would not watch the movie.
7- कल तुम शादी में नहीं जाओगे।
You would not go in wedding.
8- पापा ने कहा की कल तुम स्कूल नहीं जाओगे।
Father said that you would not go to school.
9- रमेश कल व्रत नहीं रखेगा।
Ramesh would not keep fast yesterday.
10- कल वह मंच पर प्रदर्शन नहीं करेगा।
He would not performance tomorrow.
0 comments:
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box