past perfect continuous tense in hindi: past perfect continuous tense
past perfect continuous tense in hindi: जिन वाक्यो के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे आदि शब्द आये तथा समय के बाद से आये तो वहा past perfect continuous का प्रयोग होगा।
past perfect continuous tense in hindi का अर्थ
जब किसी वाक्य मे कार्य जारी रहने के साथ समय दिया गया हो तो वह perfect continuous की श्रेणी मे आता है। वही कोई कार्य अतीत मे शुरू हुआ हो और साथ ही साथ कार्य जारी रहता हो वह past perfect continuous की श्रेणी मे आएगा।
सीधे तौर पर समझा जाये तो इसका अर्थ विशेष रूप से कार्य पर जोर डाला जाता है। वही कार्य का कोई विशेष समय नही दिया होता बल्कि कार्य किसी भी समय से शुरू होते हुए जारी रहता है।
Note :- किसी भी प्रकार के सब्जेक्ट एकवचन व बहुवचन के साथ had been का प्रयोग किया जायेगा।
Rules :- subject (कर्ता) के बाद had been का प्रयोग किया जायेगा। मुख्य क्रिया की first form मे ing जोड़ा जायेगा उसके बाद since / for के साथ समय डाला जायेगा।
past perfect continuous tense in hindi
Affirmative sentence :- जिन वाक्यो मे किसी भी प्रकार के नकारात्मकता व प्रश्नता का सवाल-जवाब नही किया जाता वे Affirmative sentence होंगे।
( sub + had been ,(दोनो प्रकार के subject के साथ) + m.v first form + ing + since / for + time / day etc.)
1- मै तुम्हारे लिये 2 घंटे से इंतजार कर रहा था।
I had been waiting for 2 hours.
2- वह 1998 से जयपुर मे रह रहा था।
He had been living since 1998.
3- राम पिछले 20 दिन से काम कर रहा था।
Ram had been working for 20 days.
4- तुम रविवार से क्रिकेट खेल रहे थे।
You had been playing since sunday.
5- वे 2 बजे से खाना खा रहे थे।
They had been having food since 2 o'clock.
6- पिछले एक सप्ताह से बारिश हो रही थी।
It had been raining for last one week.
7- तुम 2001 से अपना व्यापार चला रहे थे।
You had been running business since 2001.
8- रानी कल सुबह से तुम्हे देख रही थी।
Rani had been watching since yesterday morning.
9- वे 10 सालो से जयपुर मे रह रहे थे।
They had been living in jaipur for 10 years.
10- तुम्हारे दोस्त 1 बजे से तुम्हारा इंतजार कर रहे थे।
Your friends had been waiting since 1 o'clock.
past perfect continuous tense in hindi
Negative sentence:- जिन वाक्यो मे नही का use होता है वे negative sentence होते है। इनमे helping verb के बाद not का प्रयोग किया जाता है।
( sub + had been ,(दोनो प्रकार के subject के साथ) + not + m.v first form + ing + since / for + time / day etc.)
1- मै तुम्हारे 2 घंटे से इंतजार नही कर रहा था।
I had not been waiting for 2 hours.
2- वह 1998 से जयपुर मे रह नही रहा था।
He had not been living since 1998.
3- राम पिछले 20 दिन से काम नही कर रहा था।
Ram had not been working for 20 days.
4- तुम रविवार से क्रिकेट नही खेल रहे थे।
You had not been playing since sunday.
5- वे 2 बजे से खाना नही खा रहे थे।
They had not been having food since 2 o'clock.
6- पिछले एक सप्ताह से बारिश नही हो रही थी।
It had not been raining for last one week.
7- तुम 2001 से अपना व्यापार नही चला रहे थे।
You had not been running business since 2001.
8- रानी कल सुबह से तुम्हे नही देख रही थी।
Rani had not been watching since yesterday morning.
9- वे 10 सालो से जयपुर मे नही रह रहे थे।
They had not been living in jaipur for 10 years.
10- तुम्हारे दोस्त 1 बजे से तुम्हारा इंतजार नही कर रहे थे।
Your friends had not been waiting since 1 o'clock.
1- मै तुम्हारे 2 घंटे से इंतजार नही कर रहा था।
I had not been waiting for 2 hours.
2- वह 1998 से जयपुर मे रह नही रहा था।
He had not been living since 1998.
3- राम पिछले 20 दिन से काम नही कर रहा था।
Ram had not been working for 20 days.
4- तुम रविवार से क्रिकेट नही खेल रहे थे।
You had not been playing since sunday.
5- वे 2 बजे से खाना नही खा रहे थे।
They had not been having food since 2 o'clock.
6- पिछले एक सप्ताह से बारिश नही हो रही थी।
It had not been raining for last one week.
7- तुम 2001 से अपना व्यापार नही चला रहे थे।
You had not been running business since 2001.
8- रानी कल सुबह से तुम्हे नही देख रही थी।
Rani had not been watching since yesterday morning.
9- वे 10 सालो से जयपुर मे नही रह रहे थे।
They had not been living in jaipur for 10 years.
10- तुम्हारे दोस्त 1 बजे से तुम्हारा इंतजार नही कर रहे थे।
Your friends had not been waiting since 1 o'clock.
past perfect continuous tense in hindi
Interrogative sentence :- जिन वाक्यो मे किसी तरह के सवाल-जवाब करे जाते है वे interrogative sentence होते है इसमे helping verb had ka प्रयोग सबसे पहले किया जायेगा।
( sub + had been ,(दोनो प्रकार के subject के साथ) + m.v first form + ing + since / for + time / day etc.)1- क्या मै तुम्हारे लिये 2 घंटे से इंतजार कर रहा था ?
Had I been waiting for 2 hours ?
2- क्या वह 1998 से जयपुर मे रह रहा था ?
Had he been living since 1998 ?
3- क्या राम पिछले 20 दिन से काम कर रहा था ?
Had ram been working for 20 days ?
4- कया तुम रविवार से क्रिकेट खेल रहे थे ?
Had you been playing since sunday ?
5- क्या वे 2 बजे से खाना खा रहे थे ?
Had they been having food since 2 o'clock ?
6- क्या पिछले एक सप्ताह से बारिश हो रही थी ?
Had it been raining for last one week ?
7- क्या तुम 2001 से अपना व्यापार चला रहे थे ?
Had you been running business since 2001 ?
8- क्या रानी कल सुबह से तुम्हे देख रही थी ?
had rani been watching since yesterday morning ?
9- क्या वे 10 सालो से जयपुर मे रह रहे थे ?
Had they been living in jaipur for 10 years ?
10- क्या तुम्हारे दोस्त 1 बजे से तुम्हारा इंतजार कर रहे थे ?
Had your friends been waiting since 1 o'clock ?
past perfect continuous tense in hindi
Wh word sentence :- जिन वाक्यो के क्या, क्यो, कैसे, कौन आदि वाक्यो से सवाल-जवाब करे जाते है उनमे wh word वाले वाक्यो का प्रयोग किया जाता है।
1- मै तुम्हारे लिये क्या 2 घंटे से इंतजार कर रहा था ?
what had I been waiting for 2 hours ?
2- वह 1998 से क्यो जयपुर मे रह रहा था ?
why had he been living since 1998 ?
3- राम पिछले 20 दिन से कैसे काम कर रहा था ?
how had ram been working for 20 days ?
4- तुम रविवार से कहा क्रिकेट खेल रहे थे ?
where had you been playing since sunday ?
5- वे 2 बजे से क्यो खाना खा रहे थे ?
why had they been having food since 2 o'clock ?
6- पिछले एक सप्ताह से कहाँ बारिश हो रही थी ?
where had it been raining for last one week ?
7- तुम कब से अपना व्यापार चला रहे थे ?
when had you had been running business ?
8- रानी कल सुबह से तुम्हे क्यो देख रही थी ?
why had rani been watching since yesterday morning ?
9- वे 10 सालो से क्या जयपुर मे रह रहे थे ?
what had they been living in jaipur for 10 years ?
10- तुम्हारे दोस्त 1 बजे से कहाँ इंतजार कर रहे थे ?
where had your friends been waiting since 1 o'clock ?
0 comments:
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box