future indefinite tense in hindi

future indefinite tense in hindi : future indefinite tense in hindi for beginner 


future indefinite tense in hindi: जिन हिंदी वाक्यो के अंत मे गा, गे, गी का प्रयोग किया जाता है वह future indefinite tense होगा जैसे- हम खाना खायेंगे।

future indefinite tense in hindi का अर्थ 


जब किसी भी कार्य के बारे मे वर्तमान मे रहते हुए आगे योजना बनाई जाती है तो वहा भविष्य का बोध होगा। यह निश्चित है की वह कार्य जरूर होगा। कहाँ होगा, कैसे होगा सब पहले ही वर्तमान मे निश्चित कर लिया जाता है।

दूसरे पहलु से समझे तो भविष्य का कार्य करने से पहले उसकी समय, सीमा  और दिशा तय कर लिया जाता है।
जब अक्सर हमे कुछ काम करना होता है या कही जाना होता है तो हम उस कार्य को करने के लिये आगे की योजना निर्धारित करते है। वही योजना भविष्य के कार्यो से संबंधित होती है।

rule :- इस tense मे subject (कर्ता) के बाद will / shall का सहायक क्रिया के रूप मे प्रयोग किया जायेगा तथा उसके बाद मुख्य क्रिया की first form एवं object का प्रयोग किया जायेगा।

Note :- (1) I और we के साथ shall तथा शेष subject (कर्ताओ) के साथ will का प्रयोग किया जियेगा।  

(2) future tense मे आधुनिकता की दृष्टि से shell का प्रयोग नही किया जाता बल्कि सभी प्रकार के subject (कर्ताओ) के साथ will का प्रयोग किया जाने लगा है।

future indefinite tense in hindi

Affirmative sentence :- affirmative sentence सकारात्मक वाक्य होते है इनमे किसी भी प्रकार का नही और प्रश्न वाचक चिन्हो का प्रयोग नही किया जाता है।
( subject + will / shall , subject के अनुसार  + h.v 1st form + ob + etc. )

1- मै दिल्ली जाऊंगा।
    I shall go to delhi.
2- तुम बाजार जाओगे।
    You will go to market
3- वे अपना काम करेंगे।
    They will do their work.
4- अगले सप्ताह वह क्रिकेट खेलेगा।
    He will play cricket next week.
5- कल हम सब फिल्म देखने जायेंगे।
    We shall go to the movie tomorrow.
6- वह अगले साल शादी करेगी।
    She will get marry to next year.
7- तुम्हे तुम्हारे पापा डाटेंगे।
    Your father will scold you.
8- मै खाना खाऊंगा।
    I shall have food.
9- तुम कल दिल्ली से आओगे।
    You will come from delhi tomorrow.
10- राम कल सुबह घूमने जायेगा।
      Ram will go for morning walk.

future indefinite tense in hindi

Negative sentence :- जिन हिंदी वाक्यो मे सीधे- सीधे नही का प्रयोग किया जाता है वे नकारात्मक वाक्य होते है इनमे सहायक क्रिया के बाद not का प्रयोग किया जाता है।
( subject + will / shall , subject के अनुसार  + not + h.v 1st form + ob + etc. ) 

1- मै दिल्ली नही जाऊंगा। 
    I shall not go to delhi.
2- तुम बाजार नही जाओगे।
    You will not go to market
3- वे अपना काम नही करेंगे।
    They will not do their work.
4- अगले सप्ताह वह क्रिकेट नही खेलेगा।
    He will not play cricket next week.
5- कल हम सब फिल्म देखने नही जायेंगे।
    We shall not go to the movie tomorrow.
6- वह अगले साल शादी नही करेगी।
    She will not get marry to next year.
7- तुम्हे तुम्हारे पापा नही डाटेंगे।
    Your father will not scold you.
8- मै खाना नही खाऊंगा।
    I shall not have food.
9- तुम कल दिल्ली से नही आओगे।
    You will not come from delhi tomorrow.
10- राम कल सुबह घूमने नही जायेगा।
      Ram will not go for morning walk.

future indefinite tense in hindi


Interrogative sentence :- जिन हिंदी वाक्यो के अंत मे प्रश्न वाचक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है वे प्रश्न वाचक वाक्य होंगे। इनमे subject (कर्ता) से पहले सहायक क्रिया व अंत मे प्रश्न वाचक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है। 
( will / shall , subject के अनुसार  +  subject + h.v 1st form + ob + etc. ?)

1- क्या मै दिल्ली जाऊंगा ?
    shall I go to delhi ?
2- क्या तुम बाजार जाओगे ?
    will You go to market ?
3- क्या वे अपना काम करेंगे ?
    will They do their work ?
4- क्या अगले सप्ताह वह क्रिकेट खेलेगा ?
    will He play cricket next week ?
5- क्या कल हम सब फिल्म देखने जायेंगे ?
    shall We go to the movie tomorrow ?
6- क्या वह अगले साल शादी करेगी ?
    will she get marry next year ?
7- क्या तुम्हे तुम्हारे पापा डाटेंगे ?
    will your father scold you ?
8- क्या मै खाना खाऊंगा ?
    shall i have food ?
9- क्या तुम कल दिल्ली से आओगे ?
    will you come from delhi tomorrow ?
10- क्या राम कल सुबह घूमने जायेगा ?
      will go for morning walk ?

future indefinite tense in hindi

Wh word sentence :- ऐसे वाक्य जिनमे wh family वाले वाक्यो का प्रयोग किया जाता हो वे वाक्य wh word कहलाते है। इनमे wh word वाले वाक्य का प्रयोग helping verb के साथ subject (कर्ता) पहले किया जाता है।
( Wh word + will / shall , subject के अनुसार  +  subject + h.v 1st form + ob + etc. ?) 


1- मै कब दिल्ली जाऊंगा ?
    when shall I go to delhi ?
2- तुम बाजार क्यो जाओगे ?
    why will You go to market ?
3- वे क्या अपना काम करेंगे ?
    what will They do their work ?
4  अगले सप्ताह वह कहाँ क्रिकेट खेलेगा ?
    where will He play cricket next week ?
5- कल हम सब क्या फिल्म देखने जायेंगे ?
    what shall We go to the movie tomorrow ?
6- वह अगले साल कैसे शादी करेगी ?
    how will she get marry next year ?
7- तुम्हे तुम्हारे पापा क्यो डाटेंगे ?
    why will your father scold you ?
8- मै खाना कब खाऊंगा ?
    when shall i have food ?
9- तुम कल दिल्ली से किसके साथ आओगे ?
    with whom will you come from delhi tomorrow ?
10- राम कल सुबह घूमने कहाँ जायेगा ?
      where will go for morning walk ?

future indefinite tense in hindi


Negative interrogative sentence :- जिन हिंदी वाक्यो मे नही के साथ प्रश्न वाचक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है वह negative interrogative sentence होते है।  
( will / shall , subject के अनुसार  +  subject + not + h.v 1st form + ob + etc. ?)

1- क्या मै दिल्ली नही जाऊंगा ?
    shall I not go to delhi ?
2- क्या तुम बाजार नही जाओगे ?
    will you not go to market ?
3- क्या वे अपना काम नही करेंगे ?
    will they not do their work ?
4- क्या अगले सप्ताह वह क्रिकेट नही खेलेगा ?
    will he not play cricket next week ?
5- क्या कल हम सब फिल्म देखने जायेंगे ?
    shall we not go to the movie tomorrow ?
6- क्या वह अगले साल शादी नही करेगी ?
    will she not get marry next year ?
7- क्या तुम्हे तुम्हारे पापा नही डाटेंगे ?
    will your not father scold you ?
8- क्या मै खाना नही खाऊंगा ?
    shall i not have food ?
9- क्या तुम कल दिल्ली से नही आओगे ?
    will you not come from delhi tomorrow ?
10- क्या राम कल सुबह घूमने नही जायेगा ?
      will go not for morning walk ?

      


 





                               
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box