future continuous tense in hindi / future continuous tense in hindi for beginners
future continuous tense in hindi : जिन हिंदी वाक्यो के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा हूँगा आदि शब्द आते है। वे वाक्य future continuous के होंगे। जैसे- राम स्कूल जा रहा होगा।
future continuous tense in hindi का अर्थ
जब किसी कार्य का अनुमान subject (कर्ता) द्धारा भविष्य के लिये लगाया जाता है तो वह पूर्वनिर्धारित कार्य होता है। एक विशेष समय व विशेष स्थान के लिये कार्य का अनुमान होता है जो उस समय कर्ता या विशेष वस्तु अपने आप को या किसी दूसरे को व्यस्त बताती है।
जैसे- मैने रोहन से कहा, राम स्कूल जा रहा होगा। इस वाक्य मे किसी भी प्रकार का समय नही दिया गया पर स्कूल का एक समय निश्चित होता है। जिसे दर्शाने की आवश्यकता नही होती। और स्थान स्कूल के रूप मे पहले ही दिया गया है। मुझे पता है राम इस समय स्कूल जाता है तो मैने रोहन को अनुमान लगाकर कह दिया रोम स्कूल जा रहा होगा। क्योंकि वह राम का स्कूल जाने का निश्चित समय है।
Note :- इस tense सहायक क्रिया के साथ be का भी प्रयोग किया जायेगा।
Rule :- इस tense मे subject (कर्ता) के बाद सहायक क्रिया will / shall व इनके बाद be व मुख्य क्रिया की first form ing व object (वस्तु) का प्रयोग किया जायेगा।
future continuous tense in hindi
Affirmative sentence :- जिन हिंदी वाक्यो मे किसी भी प्रकार नही व प्रश्न वाचक चिन्ह का प्रयोग नही किया जाता। वे सकारात्मक वाक्य होते है।
( sub + will / shall, subject के अनुसार + be + m.v + ing + ob + etc. )
1- वह कल शाम को जयपुर जा रहा होगा।
He will be going jaipur tomorrow evening.
2- मम्मी खाना बना रही होगी।
Mother will be preparing food.
3- वे कल फिल्म देख रहे होंगे।
They will be watching movie tomorrow.
4- पापा शाम को खाना खा रहे होंगे।
Father will be having food.
5- मै कल दिल्ली जा रहा हूँगा।
I shall be / will be going to delhi.
6- तुम रविवार को क्रिकेट खेल रहे होंगे।
You will be playing cricket on sunday.
7- हम अगले साल यात्रा मे जा रहे होंगे।
We shall be / will be going in trip next year.
8- वे शादी मे जा रहे होंगे।
They will be going in wedding.
9- वह गाने सुन रहा होगा।
He will be hearing songs.
10- बारिश हो रही होगी।
It will be raining.
future continuous tense in hindi
Negative sentence :- जिन हिंदी वाक्यो मे सहायक क्रिया से पहले नही का प्रयोग किया जाता है वे नकारात्मक वाक्य होंगे। इनमे सहायक क्रिया (helping verb) के बाद not का प्रयोग किया जायेगा।
( sub + will / shall, subject के अनुसार + not + be + m.v + ing + ob + etc. )
1- वह कल शाम को जयपुर नही जा रहा होगा।
He will not be going jaipur tomorrow evening.
2- मम्मी खाना नही बना रही होगी।
Mother will not be preparing food.
3- वे कल फिल्म नही देख रहे होंगे।
They will not be watching movie tomorrow.
4- पापा शाम को खाना नही खा रहे होंगे।
Father will not be having food.
5- मै कल दिल्ली नहि जा रहा हूँगा।
I shall not be / will not be going to delhi.
6- तुम रविवार को क्रिकेट नही खेल रहे होंगे।
You will not be playing cricket on sunday.
7- हम अगले साल यात्रा मे नही जा रहे होंगे।
We shall not be / will not be going in trip next year.
8- वे शादी मे नही जा रहे होंगे।
They will not be going in wedding.
9- वह गाने नही सुन रहा होगा।
He will not be hearing songs.
10- बारिश नही हो रही होगी।
It will not be raining.
Interrogative sentence :- जिन हिंदी वाक्यो के शुरुआत मे क्या और अंत मे प्रश्न वाचक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है वे प्रश्न वाचक वाक्य होंगे। इनमे subject से पहले सहायक क्रिया का प्रयोग किया जायेगा और अंत मे प्रश्न वाचक चिन्ह लगाया जायेगा।
Negative Interrogative sentence :- जिन हिंदी वाक्यो मे नही और प्रश्न वाचक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है वे नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य होते है। इनमे subject (कर्ता) से पहले क्रिया और बाद not का प्रयोग किया जायेगा।
future continuous tense in hindi
Interrogative sentence :- जिन हिंदी वाक्यो के शुरुआत मे क्या और अंत मे प्रश्न वाचक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है वे प्रश्न वाचक वाक्य होंगे। इनमे subject से पहले सहायक क्रिया का प्रयोग किया जायेगा और अंत मे प्रश्न वाचक चिन्ह लगाया जायेगा।
( will / shall, subject के अनुसार + sub + be + m.v + ing + ob + etc. ? )
1- क्या वह कल शाम को जयपुर जा रहा होगा ?
will he be going jaipur tomorrow evening ?
2- क्या मम्मी खाना बना रही होगी ?
will mother be preparing food ?
3- क्या वे कल फिल्म देख रहे होंगे ?
will they be watching movie tomorrow ?
4- क्या पापा शाम को खाना खा रहे होंगे ?
will father be having food ?
5- क्या मै कल दिल्ली जा रहा हूँगा ?
shall i be / will i be going to delhi ?
6- क्या तुम रविवार को क्रिकेट खेल रहे होंगे ?
will you be playing cricket on sunday ?
7- क्या हम अगले साल यात्रा मे जा रहे होंगे ?
shall we be / will we be going in trip next year ?
8- क्या वे शादी मे जा रहे होंगे ?
will they be going in wedding ?
9- क्या वह गाने सुन रहा होगा ?
will he be hearing songs ?
10- क्या बारिश हो रही होगी ?
will it be raining ?future continuous tense in hindi
Negative Interrogative sentence :- जिन हिंदी वाक्यो मे नही और प्रश्न वाचक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है वे नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य होते है। इनमे subject (कर्ता) से पहले क्रिया और बाद not का प्रयोग किया जायेगा।
( will / shall, subject के अनुसार + sub + not + be + m.v + ing + ob + etc. ? )
1- क्या वह कल शाम को जयपुर नही जा रहा होगा ?
will he not be going jaipur tomorrow evening ?
2- क्या मम्मी खाना नही बना रही होगी ?
will mother not be preparing food ?
3- क्या वे कल फिल्म नही देख रहे होंगे ?
will they not be watching movie tomorrow ?
4- क्या पापा शाम को खाना नही खा रहे होंगे ?
will father not be having food ?
5- क्या मै कल दिल्ली नही जा रहा हूँगा ?
shall i not be / will i not be going to delhi ?
6- क्या तुम रविवार को क्रिकेट नही खेल रहे होंगे ?
will you not be playing cricket on sunday ?
7- क्या हम अगले साल यात्रा मे नही जा रहे होंगे ?
shall we not be / will we not be going in trip next year ?
8- क्या वे शादी मे जा नही रहे होंगे ?
will they not be going in wedding ?
9- क्या वह गाने सुन नही रहा होगा ?
will he not be hearing songs ?
10- क्या बारिश नही हो रही होगी ?
will it not be raining ?future continuous tense in hindi
Wh word sentence :- जो हिंदी वाक्य क्या, क्यो, कब, कैसे, कौन, कहाँ आदि वाक्यो से शुरू होते है वे wh परिवार के वाक्य होते है। इनका प्रयोग subject से पहले सहायक क्रिया (helping verb) के साथ किया जायेगा।
( wh word + will / shall, subject के अनुसार + sub + be + m.v + ing + ob + etc. ? )
1- वह कल शाम को कब जयपुर जा रहा होगा ?
when will he be going jaipur tomorrow evening ?
2- मम्मी खाना कहाँ बना रही होगी ?
where will mother be preparing food ?
3- वे कल क्या फिल्म देख रहे होंगे ?
what will they be watching movie tomorrow ?
4- पापा शाम को खाना कहाँ खा रहे होंगे ?
where will father be having food ?
5- मै कल कब दिल्ली जा रहा हूँगा ?
when shall i be / will i be going to delhi ?
6- तुम रविवार को क्रिकेट किसके साथ खेल रहे होंगे ?
with whom will you be playing cricket on sunday ?
7- हम अगले साल यात्रा मे कहाँ जा रहे होंगे ?
where shall we be / will we be going in trip next year ?
8- वे शादी मे क्यो जा रहे होंगे ?
why will they be going in wedding ?
9- गाने सुन रहा होगा ?
who will be hearing songs ?
10- बारिश कहाँ हो रही होगी ?
0 comments:
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box