present perfect continuous tense in hindi for beginners:

present perfect continuous tense in hindi for beginners


present perfect continuous tense in hindi for beginners: जिन वाक्यो के अंत मे main verb के साथ रहा है, रही है, रहे है, रहा हूँ  आदि शब्द आये तो वहा present perfect continuous tense का प्रयोग होगा। साथ ही किसी कार्य को भूतकाल से वर्तमान तक कार्य के लगातार जुड़े होने के साथ present perfect continuous का बोध होगा तथा इसे समय के साथ "से" हिंदी मे present perfect continuous की पहचान होती है।

present perfect continuous tense का अर्थ 


present perfect continuous tense in hindi for beginners: (present perfect tense + present continuous tense) सी मिलकर present perfect continuous tense बना है। यानि जो काम कुछ समय पहले या उससे भी पहले शुरू हुआ हो और उसका होना वर्तमान तक जारी रहे तो वहा present perfect continuous tense काम करेगा। भूतकाल से जब तक (वर्तमान काल) कार्य से जुड़े होने के साथ यह present continuous से अलग करता है। और पिछले समय को वर्तमान कार्य के साथ सम्बंध जोड़ता है।

use of since and for in present perfect continuous tense 


present perfect continuous tense in hindi for beginners: (1) जब वाक्य मे काम के शुरू होने का एक निश्चित point दिया गया हो तो वहा since का use होगा। जैसे - मै सोमवार से काम कर रहा हूँ।
(2) और जब काम करने की एक अवधि दी गई हो तो वहा for का use होगा। जैसे - मै 2 घंटे से काम कर रहा हूँ।

rule :- किसी भी 3rd person subject ( He, She, It और singular name )  के साथ has been का प्रयोग होगा। और बाकि subject ( we, you, they और plural name ) के सबके साथ have been का प्रयोग होगा।

Affirmative sentence :- affirmative sentence मे किसी भी प्रकार के नकारात्मक एवं प्रश्नवाचक वाक्यो का use नही होगा। ये वाक्य simple होते है।
( sub + has been / have been , subject के अनुसार + main verb + ing + ob + since / for + time / years /month + etc )

  • मै तुम्हारा 2 घण्टे से इंतजार कर रहा हूँ। 
          I have been waiting you for 2 hours. 
  • मै 2 बजे से तुम्हारा इंतजार कर रहा हूँ।   

          I have been waiting you since 2 o'clock.

  • राम 10 सालो से जयपुर मे रह रहा है।  

          Ram has been living for ten years.

  • मेरा परिवार 1998 से जयपुर मे रह रहा है।            

          My family has been living since 1998.

  • तुम 11 बजे से काम कर रहे हो।  

          you have been working since 11 o'clock.

  • वे 5 घंटे से घूम रहे है।   

          They have been visiting for 5 hours.

Negative sentence :- negative sentence मे केवल नकारात्मक वाक्यो का प्रयोग होता है। इन्हे क्रिया के बाद not से दर्शाते है।
( sub + has not been / have not been , subject के अनुसार + main verb + ing + ob + since / for + time / years /month + etc )

  • मै तुम्हारा 2 घण्टे से इंतजार नही कर रहा हूँ। 
          I have not been waiting you for 2 hours. 
  • मै 2 बजे से तुम्हारा इंतजार नही कर रहा हूँ।   

          I have not been waiting you since 2 o'clock.

  • राम 10 सालो से जयपुर मे नही रह रहा है।  

          Ram has not been living for ten years.

  • मेरा परिवार 1998 से जयपुर मे नही रह रहा है।            

          My family has not been living since 1998.

  • तुम 11 बजे से काम कर नही रहे हो।  

          you have not been working since 11 o'clock.

  • वे 5 घंटे से घूम नही रहे है।   

          They have not been visiting for 5 hours.

Interrogative sentence :- Interrogative sentence मे दूसरे व्यक्ति से जवाब माँगा जाता है इस प्रकार के वाक्यो को subject से पहले helping verb का use किया जाता है।
( has / have, subject के अनुसार+ sub + been + main verb + ing + ob + since / for + time / years /month + etc )

  • क्या मै तुम्हारा 2 घण्टे से इंतजार कर रहा हूँ ? 
          have I been waiting you for 2 hours ? 
  • क्या मै 2 बजे से तुम्हारा इंतजार कर रहा हूँ ?   

          have I been waiting you since 2 o'clock ?

  • क्या राम 10 सालो से जयपुर मे रह रहा है ?

          has Ram been living for ten years ?

  • क्या मेरा परिवार 1998 से जयपुर मे रह रहा है ?          

          has My family been living since 1998 ?

  • क्या तुम 11 बजे से काम कर रहे हो ?

          have you been working since 11 o'clock ?

  • क्या वे 5 घंटे से घूम रहे है ?

          have They been visiting for 5 hours ?

Wh word :- ये प्रश्नवाचक वाक्य होते है इन्हे subject से पहले व क्रिया के साथ दर्शाया जाता है।
( Wh word + has / have, subject के अनुसार+ sub + been + main verb + ing + ob + since / for + time / years /month + etc )

  • मै तुम्हारा 2 घण्टे से क्या इंतजार कर रहा हूँ ? 

          what have I been waiting you for 2 hours ? 
  • मै 2 बजे से क्या तुम्हारा इंतजार कर रहा हूँ ?   

          what have I been waiting you since 2 o'clock ?

  •  राम 10 सालो से क्या जयपुर मे रह रहा है ?

          what has Ram been living for ten years ?

  • मेरा परिवार क्या 1998 से जयपुर मे रह रहा है ?          

          what has My family been living since 1998 ?

  • तुम 11 बजे से क्या काम कर रहे हो ?


          what have you been working since 11 o'clock ?

  • वे 5 घंटे से क्या घूम रहे है ?


          what have They been visiting for 5 hours ?

निष्कर्ष :- present perfect continuous tense दो समयकाल के संबन्ध को दर्शाता है तथा कार्य के निश्चित point से एवं बिच के अवधि को दर्शाता है हम कह सकते है की यह कार्य के शुरू होने से एवं जारी रहने तक क्रिया का बोध कराता है। has और have के साथ विशेष रूप से been का प्रयोग किया जाता है व दोनो समय को जोड़ने के लिये "से" का विशेष महत्व है।


           

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box