example of future perfect tense in hindi : use of of future perfect tense in hindi
example of future perfect tense in hindi: जिन हिंदी वाक्यों के अंत मे चूका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, लिया होगा, दिया होगा, ली होगी, दिये होंगे आदि शब्द आते है तो वह future perfect tense होगा। जैसे - वे दिल्ली जा चुके होंगे।
example of future perfect tense in hindi का अर्थ
जब कोई कार्य निर्धारित समय मे पूरा हो गया हो और उसके पूरे होने के बाद केवल अनुमान लगाया गया हो तो वह future perfect tense होगा।
यह निश्चित नही है की क्रिया पूरी हो गई हो यह तो केवल अनुमान मात्र है। जो उस क्रिया के पूरा होने का बोध कराता है। जिसका निर्धारण किसी तीसरे द्धारा किया जाता है।
Rule :- इस tense मे subject (कर्ता) के बाद will have / shall have सहायक क्रिया के रूप मे प्रयोग किया जायेगा तथा उसके बाद मुख्य क्रिया की 3rd form व object (वस्तु) का प्रयोग किया जायेगा
Note :- I और we के साथ shall have व अन्यों के साथ will have का प्रयोग होगा।
example of future perfect tense in hindi
Affirmative sentence : जिन हिंदी वाक्यो में किसी भी प्रकार के नकारात्मक शब्दो जैसे - "नही" और "प्रश्न वाचक" शब्दो का प्रयोग नहीं किया जाता वे सकारात्मक वाक्य होंगे।
( sub + will have / shall have, subject के अनुसार + m.v 3rd form + ob + etc. )
1- वे फिल्म देख चुके होंगे।
They will have watched the movie.
2- तुमने नई कार खरीद ली होंगी।
You will have bought a new car.
3- तुमने खाना खा लिया होगा।
You will have taken food.
4- उसने स्कूल का पूरा काम कर लिया होगा।
He will have completed school work.
5- बारिश हो गई होगी।
It will have rained.
6- हम दिल्ली पहुँच गए होंगे।
We shall have reached delhi.
7- भारत मैच जीत चूका होगा।
India will have won the match.
8- वह थक चूका होगा।
He will have got tired.
9- पापा घर आ गए होंगे।
Father will have come at home.
10- बस स्टेशन पहुँच चुकी होगी।
Bus will have reached station.
example of future perfect tense in hindi
Negative sentence :- जिन हिंदी वाक्यो मे नकारात्मक शब्द "नही" का प्रयोग किया जाता है वे नकारात्मक वाक्य होंगे। इनमे subject (कर्ता) के बाद सहायक क्रिया (helping verb) will और shall के बाद not व इसके बाद have का प्रयोग किया जाता है अंत मे object व etc. का प्रयोग होगा है।
( sub + will not have / shall not have, subject के अनुसार + m.v 3rd form + ob + etc. )
1- वे फिल्म नही देख चुके होंगे।
They will not have watched the movie.
2- तुमने नई कार नही खरीदी होंगी।
You will not have bought a new car.
3- तुमने खाना नही खाया होगा।
You will not have taken food.
4- उसने स्कूल का पूरा काम नही करा होगा।
He will not have completed school work.
5- बारिश नही हुई होगी।
It will not have rained.
6- हम दिल्ली नही पहुँचे होंगे।
We shall not have reached delhi.
7- भारत मैच नही जीता होगा।
India will not have won the match.
8- वह नही थका होगा।
He will not have got tired.
9- पापा घर नही आये होंगे।
Father will not have come at home.
10- बस स्टेशन पहुँची होगी।
Bus will not have reached station.
example of future perfect tense in hindi
Interrogative sentence :- जिन हिंदी वाक्यो के शुरुआत मे "क्या" और अंत मे "प्रश्न-वाचक चिन्ह" (?) का प्रयोग किया जाता है वे प्रश्न-वाचक वाक्य होंगे। इनमे शुरुआत subject से पहले सहायक क्रिया (helping verb) और अंत मे प्रश्न-वाचक चिन्ह का प्रयोग किया जायेगा।
( sub + will have / shall have, subject के अनुसार + m.v 3rd form + ob + etc. ? )
1- क्या वे फिल्म देख चुके होंगे।
will they have watched the movie ?
2- क्या तुमने नई कार खरीद ली होंगी ?
will you have bought a new car ?
3- क्या तुमने खाना खा लिया होगा ?
will you have taken food ?
4- क्या उसने स्कूल का पूरा काम कर लिया होगा ?
will he have completed school work ?
5- क्या बारिश हो गई होगी ?
will it have rained ?
6- क्या हम दिल्ली पहुँच गए होंगे ?
shall we have reached delhi ?
7- क्या भारत मैच जीत चूका होगा ?
will india have won the match ?
8- क्या वह थक चूका होगा ?
will he have got tired ?
9- क्या पापा घर आ गए होंगे ?
will father have come at home ?
10- क्या बस स्टेशन पहुँच चुकी होगी ?
will bus have reached station ?
example of future perfect tense in hindi
Negative Interrogative sentence :- जिन हिंदी वाक्यो मे नकारात्मक शब्द "नही" के साथ प्रश्न शब्दो "क्या" और (?) चिन्ह का प्रयोग किया जाता है वे नकारात्मक प्रश्न-वाचक वाक्य होते है।
( sub + will have / shall have, subject के अनुसार + m.v 3rd form + ob + etc. ? )
1- क्या वे फिल्म नही देख चुके होंगे।
will they not have watched the movie ?
2- क्या तुमने नई कार नही खरीदी होंगी ?
will you not have bought a new car ?
3- क्या तुमने खाना नही खाया होगा ?
will you not have taken food ?
4- क्या उसने स्कूल का पूरा काम नही किया होगा ?
will he not have completed school work ?
5- क्या बारिश नही हुई होगी ?
will it not have rained ?
6- क्या हम दिल्ली नही पहुँचे होंगे ?
shall we not have reached delhi ?
7- क्या भारत मैच नही जीत चूका होगा ?
will india not have won the match ?
8- क्या वह नही थक चूका होगा ?
will he not have got tired ?
9- क्या पापा घर नही आ गए होंगे ?
will father not have come at home ?
10- क्या बस स्टेशन नही पहुँच चुकी होगी ?
will bus not have reached station ?
example of future perfect tense in hindi
Wh word sentence :- जिन हिंदी वाक्यो में क्या, कैसे, क्यो, कौन, कहाँ, कब आदि ऐसे वाक्य आते है वे Wh परिवार के वाक्य होते है। इनका प्रयोग subject (कर्ता) से पहले सहायक क्रिया (helping verb) के साथ किया जायेगा।
(Wh word + sub + will have / shall have, subject के अनुसार + m.v 3rd form + ob + etc. ? )
1- वे फिल्म कब देख चुके होंगे।
when will they have watched the movie ?
2- तुमने क्या नई कार खरीद ली होंगी ?
what will you have bought a new car ?
3- तुमने खाना क्यो नही खाया होगा ?
why will you have taken food ?
4- उसने स्कूल का पूरा काम कब कर लिया होगा ?
when will he have completed school work ?
5- बारिश कहाँ हो गई होगी ?
where will it have rained ?
6- हम दिल्ली कैसे पहुँच गए होंगे ?
how shall we have reached delhi ?
7- भारत क्या मैच जीत चूका होगा ?
what will india have won the match ?
8- वह कैसे थक चूका होगा ?
how will he have got tired ?
9- पापा घर कब आ गए होंगे ?
when will father have come at home ?
10- बस स्टेशन पर कहाँ पहुँच चुकी होगी ?
what will bus have reached on the station ?
Thanks sir for this
ReplyDelete