चाइना की Oppo कंपनी ने Oppo A9 2020 क्वाड कैमरा फोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया
![]() |
oppo a3 2020 |
यह खबर उन लोगो के लिये है जिन्हे नये-नये स्मार्टफोन रखना पसंद है, हाल में चाइना की मानी कंपनी Oppo ने Oppo A9 2020 स्मार्टफोन भारतीय बाजार मे लॉन्च किया, जिसमे हाई कैमरा क्वालिटी, पॉवरफुल बेटरी व हाई प्रोसेसर लगे हुए है। स्मार्टफोन users के लिये यह एक अच्छा फोन है जिसमे 4 कैमरे लगे हुए है।
ओप्पो A9 2020 की फीचर क्वॉलिटी
- Oppo A9 2020 4GB Ram के साथ 64 GB internal storge दी हुई है और 8GB Ram के साथ 128 GB internal storge गई है।
- ओप्पो A9 2020 का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल और 5000 एमएएच बैटरी सेलैस है।
- इस स्मार्टफोन फोन की डिस्प्ले 6.5 इंच है। जो इसको अलग look देती है।
- ओप्पो A9 2020 का गोरिल्ला गिलास 3 प्लस गार्ड का है, वही कंपनी ने स्मार्टफोन मे ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया है।
- Oppo A9 2020 में रेनू के समान बैक पैनल पर ग्रेडिएंट फिनिश है।
- इसके बैक side में लंबवत संरेखित कैमरा set up भी है।
- आपको इसके सेंटर मे फिंगरप्रिंट भी मिलेगा जो
ओप्पो A9 2020 की डिज़ाइन
- ओप्पो A9 2020 को मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल की डिवाइस में लाया गया है जो स्मार्टफोन को एक attractive बनाता है।
- इसके सिम कार्ड और माइक्रो एसडी स्लॉट को डिवाइस के बाई ओर हमारे स्थान को समर्पित किया है।
- यह एक गुड looking स्मार्टफोन है।
ओप्पो A9 2020 price
![]() |
oppo new version smartphone |
- ओप्पो A3 2020 4GB Ram के साथ 64 GB internal storege की कीमत 16990 रूपये रखी गई है और ओप्पो A3 Ram 8GB के साथ 128 GB की कीमत 19990 रूपये राखी गई है।
किसको खरीदना चाहिये।
पूरे तौर पर हम कह सकते है कि ओप्पो A3 2020 smartphone उन सभी users के हाथो में अच्छा लगेगा जो सेल्फी के शौकीन है क्योंकि इसमे सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा और 8 मेगापिक्सल के लिये सेंसर है। जो hdfc के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से खरीदेगा उसे कंपनी 5% discount देगी। शॉप पर यह 0 balance डाउन पेमेंट पर भी उपलब्ध है। ओप्पो A3 2020 स्मार्टफोन को पहले amezon इंडिया पर और बाद मे शॉप पर उपलब्ध कराया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box