reliance jio recharge

                               reliance jio ने scammers के खिलाफ चेतावनी जारी की


                                                       
reliance jio recharge, reliance jio offers
रिलायंस जिओ offers 

reliance jio ने अपने सभी ग्राहको को चेताया की किसी भी प्रकार की अफवाहो पर ध्यान नहीं दिया जाये, jio ने कहा की किसी भी प्रकार के apps को download नहीं किया जाये, क्योंकि उनका cloud सम्भवतः आपके  संवेदनशील data  चुराने  को चुराने के लिए malware छिपा है, कुछ users ने ट्विटर पर कथित रूप से एक संदेश प्राप्त किया था जिसमे scammers द्धारा कहा गया था कि reliance jio 6 महीने के लिये फ्री डाटा दे रहे है, यदि आप इस apps को download करते हो तो आपको भी 6 महीनो के लिये फ्री डाटा मिलेगा।


         जब users ने jio के पास रिपोर्ट कराई तो जिओ ने साफ़ कर दिया यह एक नकली सन्देश है, जो jio के सीईओ का नाम लेकर ग्राहकों को मूर्ख बनाया जा रहा है जो किसी प्रकार का scam jio ग्राहको से किया जा सके। और साथ ग्राहको को सलाह दी गई की दिवाली पर ऐसा कोई भी उपहार की योजना हाल-फ़िलहाल jio ने नही की है।

यह कहा गया की ग्राहक अपनी सारी बैंक details की पुष्टि जिओ गीगाफीबर की सदस्यता के नाम से किया जाये। jio की तरह cammers ने संदेश font रंग और उन्ही की शैली के अनुसार कही जो की सामान्य रूप से जिओ अपने users को कहता है।

जिओ ने हाल ही में इस त्योहारी सीजन पर बिना किसी शर्तो और एक्सचेंज डिस्काउंट घोसला की है कि जिओ मोबाइल की नई कीमते 699 रूपये होगी।  जो 2017 मे लॉन्च के दौरान 1500 रूपये रखी गयी थी। और नई दरे 4 अक्टूबर से लागू होगी।

सुचना : इस प्रकार की किसी भी सुचना यदि आपको मिले तो पहले पूरी तरह से जाँच-पड़ताल करे, यदि आपको लगे की इस प्रकार की कोई भी सूचना कम्पनी की और से नहीं है तो सीधा कम्पनी के पास रिपोर्ट करे।   

     
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box